सुंदरकांड पाठ के साथ अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर का हुआ उद्घाटन

4-3-2024, कानपुर, पनकी के क्षेत्रीय जनता की पिछले लगभग 35 वर्षों से लगातार सेवा भावना में लगे व क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाये हुए पूर्व पार्षद व भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश बाजपेई कोई पहचान के मोहताज नहीं है। उन्हीं के बड़े पुत्र वार्ड 53 सरायमीता के पार्षद पति आशीष बाजपेई ने दिनांक 3,मार्च 2024 दिन रविवार को न्यू ट्रांसपोर्ट पनकी आर.टी.ओ के पास अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) शुभारंभ कर जनता की सेवा में समर्पित किया।
पनकी मंदिर महंत महामंडलेश्वर कृष्ण दास व जितेंद्र दास सिद्धनाथ मंदिर के महंत चैतन्य अरुण पुरी महाराज की उपस्थिति के बीच भव्य सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ हुआ वैदिक मंत्रोच्चारण कर फ्यूल सेंटर का उद्घाटन हुआ। फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर आशीष बाजपेई ने कहा की उच्च शुद्धता, गुणवत्ता, ईमानदारी और विश्वास फ्यूल सेंटर की पहचान बनेगी।
What's Your Reaction?






