संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय,  पार्षदों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से लोगों को जागरूक किये जाने की अपील की गई

संचारी रोगों के नियंत्रण तथा उससे बचाव तथा सुझाव पर विस्तृत चर्चा

अगस्त 4, 2023 - 19:21
 0  21
संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय,  पार्षदों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से लोगों को जागरूक किये जाने की अपील की गई
संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय,  पार्षदों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से लोगों को जागरूक किये जाने की अपील की गई

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज।संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय नई बिल्डिंग मीटिंग हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संचारी रोगों के नियंत्रण तथा उससे बचाव तथा सुझाव पर विस्तृत चर्चा की गयी। 

बैठक में उपस्थित  पार्षदों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी से अपने-अपने क्षेत्रों में संचारी रोगों के बचाव हेतु संवाद किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्याे की सराहना की गयी,साथ उन्होने बताया कि प्रत्येक वार्डो में तथा सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त तालाबों में गमबूजिया मछली डाल कर लार्वा को समाप्त किये जाने का कार्य किया जाना तथा नियमित रूप फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिडकाव करते हुए अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहा है।  जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद करते हुए यह जानकारी दी।

डेंगू के लक्षण व बचाव के तरीके 

डेंगू बीमारी एडिस नामक मच्छर के काटने से होती है, जिसके फलस्वरूप पीड़ित व्यक्ति को अचानक तेज सिर दर्द व बुखार, मांसपेसियों तथा जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गम्भीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना एवं त्वचा पर चकत्ते आदि आना इसकी पहचान है।

डेंगू से बचाव हेतु यह सुझाव दिया गया कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का बर्तन, फ्रीज की ट्रे, फूलदान, इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें, साथ ही नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें। घरों के दरवाजें व खिड़कियों में जाली/पर्दें लगायें, पैर में मोजे पहने एवं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। 

संचारी रोग से सम्बंधित बीमारियों का ईलाज प्रत्येक रविवार को निःशुल्क होगा

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अल्लापुर क्षेत्र में वेलनेस सेन्टर की स्थापना की जायेगी, जिसमें सरकारी/प्राईवेट डाक्टरों की टीम द्वारा आम जन-मानस को संचारी रोग से सम्बंधित बीमारियों का ईलाज प्रत्येक रविवार को निःशुल्क किया जायेगा। समयान्तर्गत नगर के समस्त वार्डों में वेलनेस सेन्टरकी स्थापना की जायेगी। 

कार्यशाला में नगर आयुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अंशू पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी डा.अनिल कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अभिषेक सिंह, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार, जोनल अधिकारी संजय ममगई तथा अधिकांश पार्षदगणों के साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow