वार्षिक खेल उत्सव आवेग 2024 का आयोजन
कानपुर नगर, डा0 अम्बेडर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर दिव्यांगजन, कानपुर के वार्षिक खेल उत्सव आवेग 2024 के आयोजन का प्रथम दिवस रोमांच से भरा रहा।

24-02-2024. कानपुर नगर, डा0 अम्बेडर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर दिव्यांगजन, कानपुर के वार्षिक खेल उत्सव आवेग 2024 के आयोजन का प्रथम दिवस रोमांच से भरा रहा। इस तीन दिवसीय खेला उत्सव का मुख्य अतिथि आरडी पाॅल ने खेलों के माहत्व पर चर्चा करते हुए उस्तव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो0 रचना अस्थाना व डा0 अनुज श्रीवास्तव, श्रीनाथ द्विवेदी, डा0 मीनष ंिसह राजपूर, खेल संयोजक डा0 डीपी सिंह, खेल सचिव आदित्य कुमार व साक्षी पांडेय ने भी अपना समर्थन खेल महोत्सव को दिया।
इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर दौड, शाॅट पुट जैसे कई उत्कृष्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दौड के विजेता विशाल शर्मा, गनेश व भिनय ने मुकाबला अपने नाम किया।
What's Your Reaction?






