नौबस्ता गल्ला मंडी निकासी गेट पर विशाल पंचायत व प्रदर्शन

भारतीय कृषि उत्पाद उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंउल तथा भारतीय उधोग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी प्रदर्शन

फ़रवरी 23, 2024 - 12:25
 0  8
नौबस्ता गल्ला मंडी निकासी गेट पर विशाल पंचायत व प्रदर्शन
नौबस्ता गल्ला मंडी निकासी गेट पर विशाल पंचायत व प्रदर्शन

कानपुर नगर, भारतीय कृषि उत्पाद उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंउल तथा भारतीय उधोग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी पर कानूनी गांरटी देने या एमएसपी पर कानून बनाने की मांग में कृषि उत्पाद के व्यापारियों व उधमियों पर कानूनी कार्यवाही, मुकदमा तथा सजा के प्रावधान के विरोध में गुयवार को गौबसता गल्ला मंडी निकासी गेट पर विशाल पंचायत व प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा सम्बोधित ज्ञापन राज्य कृषि मंड परिषद उ0्रप के संभागीय उप निदेश प्रशासन के माध्यम से दिया गया। 

इस दौरान भारतीय उधोग व्यापार प्रतिनिध मंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि  किसानों द्वारा देश में वर्तमान में 23 या भविष्य में उससे अधिक कृषि उत्पादों पर एमएसपी की कानूनी गांरटी देने अर्थात एमएसपी कानून बनाने की मांग को मानकर कानून बनने पर कृषि उत्पाद से जुडे व्यापारियों व उधमियों पर कानूनी कार्यवाही मुकदमा तथा सजा का प्रावधान होगा और व्यापारियों तथा उधमियों के खिलाफ इस धारा का इसतेमाल होगा, जिसका दुरूपयोग होने की पूरी संभावना रहेगी।  

कृषि से जुडे उत्पादों को खरीदने पर यह धारा लागू हो जायेगी और व्यापारी द्वारा इस हल्की क्वालिटी के उत्पादो को न खरीदने पर उस कृषि उत्पादों के व्यापार व उधोग में बहुत बडी बाधा उत्पन्न होगी और व्यापार उधोग प्रभावित होने के साथ किसानों को भी ुनकसान होने की पूरी सम्भावना है। उन्होने कहा कि आज संगठन के सभी सदस्यों व व्यापारियों विशाल पंचायत कर प्रदर्शन का आयोजन किया गया है तथा पीएम को सम्बोधित ज्ञापन राज्य कृषि उत्पादन मंडी परषिद, उ0प्र0 के संभागीय उप निदेशक प्रशासन के माध्यम से दिया गाय है। इस आयोजन में नौबस्ता गल्ला मंडी व चकरपुर मंडी के कृषि उत्पाद से जुडे व्यापारि तथा उधमियों व अन्य व्यापारी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान नौबस्ता गल्ला मंडी का व्यापार बंद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow