नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी
आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक हुई

23-02-2024. हरदोई. आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण ससमय कराया जाये। वाहनों की व्यवस्था ससमय करा ली जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। एफएसटी व एसएसटी टीमों का गठन कर लिया जाये। सभी कार्यालयों के बाहर चुनाव आयोग का क्यू आर कोड लगवाए जाएं। कार्यालयों में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






