टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी

टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी

अक्टूबर 9, 2023 - 13:43
 0  10
टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी
टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी

रायबरेली - राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल प्लाजा सलोंन पर रविवार को राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम(एनटीईपी)  के तहत में पीएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह की अध्यक्षता में  जागरूकता शिविर आयोजित किया गया तथा  प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के विषय में जागरूक किया गया। 

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि  टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है । यह  माईकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के द्वारा होती है ।  टीबी संक्रमित व्यक्ति के छींकने व खाँसने से फैलती है । टीबी संक्रमित व्यक्ति के खाँसने पर 3000 से ज्यादा टीबी के बैक्टीरिया उसके मुंह से निकलते हैं जबकि एक टीबी का बैक्टीरिया ही टीबी के के लिए काफी है ।

फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है जबकि अन्य अंगों की टीबी संक्रामक नहीं होती है । टीबी बाल और नाखून को छोड़कर किसी भी अंग में हो सकती है । टीबी का संक्रमण होने के बाद में उन लोगों को टीबी होने का खतरा ज्यादा होता है जिनको कुपोषण है या जो धूम्रपान या नशा करते हैं,  जो एचआईवी या डायबिटीज या लंबे समय से फेफड़े, दिल या लिवर की बीमारी से ग्रसित हैं ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि  बहुत जरूरी है कि टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी हो जिससे कि बीमारी की पहचान समय से हो पाए । जब बीमारी की पहचान समय से होगी तो जांच और इलाज भी सही समय से शुरू हो जाएगा । टीबी के मुख्य लक्षण हैं - दो हफ्ते से अधिक खांसी, खांसी के साथ खून आना,  भूख न लगना एवं वजन कम होना तथा शाम को बुखार आना तथा रात में पसीना आना | उन्होंने बताया कि  जांच तथा इलाज की सुविधा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है । अगर परिवार के सदस्यों, दोस्तों और पड़ोसियों में इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें । 

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी के इलाज में नियमित दवा और पौष्टिक भोजन का सेवन करना । इसी क्रम में निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान क्षय रोगी को पोषण के लिए सरकार द्वारा 500 रुपये प्रतिमाह उनके खाते में दिए जाते हैं । इस कार्यक्रम में एनटीईपी की टीम तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मुकेश, शिव प्रकाश, लव कुश, पीएनसी कंपनी के कर्मचारी एवं श्रमिक तथा आने जाने वाले तमाम राहगीर भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow