जांच में मानकविहीन मिला स्विमिंग पूल, एडीएम को सौंपी रिपोर्ट

जून 15, 2024 - 23:02
 0  12
जांच में मानकविहीन मिला स्विमिंग पूल, एडीएम को सौंपी रिपोर्ट
जांच में मानकविहीन मिला स्विमिंग पूल, एडीएम को सौंपी रिपोर्ट

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर - जनपद मुख्यालय के गनेशपुर में संचालित स्विमिंग पूल जांच में मानकविहीन पाया गया। इसी पूल में मंगलवार को नहाते समय शिवम डूब गया था। एडीएम ने उपजिलाधिकारी को जांच सौंपी है। प्रशासनिक अधिकारियोंं का कहना है कि शिवम की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।बीते मंगलवार को अकबरपुर कोतवाली के गनेशपुर में संचालित साईं ग्रैंड मैरिज लॉन के स्विमिंग पूल में अहिरौली थाने के अन्नावा बाजार निवासी शिवम अग्रहरि की डूबने से मौत हो गई थी।

बिना पंजीयन संचालित स्विमिंग पूल की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी सदानंद ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को मामले की जांच सौंपी थी। जांच में स्विमिंग पूल मानक विहीन मिला है। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिवम की डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी गई है। कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिवम की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द ही अफसरों को भेज दी जाएगी।

बताते चलें की उक्त अवैध स्विमिंग पूल के अलावा नगर के शहजादपुर, दोस्तपुर रोड, अकबरपुर रेलवे स्टेशन, अयोध्या मार्ग, मालीपुर रोड पर पांच और तरणताल संचालित हो रहे हैं। एक भी स्विमिंग पूल का पंजीयन क्रीड़ा विभाग में नहीं है। असुरक्षित स्विमिंग पूल में 50 से 100 रुपये शुल्क लेकर लोगाें को एंट्री दी जा रही है। यदि इन पर नकेल नहीं लगाई गई तो इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट मिलने पर जारी होगा नोटिस जांच रिपोर्ट मिल गई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्विमिंग पूल संचालक को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।


सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी
उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट साईं ग्रैंड मैरिज लॉन के स्विमिंग पूल की जांच की गई। सुरक्षा समेत अन्य खामियां पाई गई हैं। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow