गरीबों का मसीहा बना धैर्य मीडिया एसोसिएशन संगठन, गरीब व असहाय लोगों को वितरित किया मिठाई
राजधानी लखनऊ में धैर्य मीडिया एसोसिएशन संगठन ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की। रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच राखी व मिठाइयों का वितरण किया गया
निर्मल सैनी /आनंदी मेल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में धैर्य मीडिया एसोसिएशन संगठन ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की। रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच राखी व मिठाइयों का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर धैर्य मीडिया एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के कई स्थानों पर क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की गई।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। ऐसे नेक कार्य करने से दिल में सुकून महसूस होता है।
सक्षम लोगों को असहायों के सहायतार्थ हाथ बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा कि गरीब मजलूमों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि गरीब लोगों को यथासंभव मदद करें।इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताहिर अहमद,मंडल अध्यक्ष प्रशांत अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?