किदवई नगर अल्लापुर पार्क का ट्यूबवेल का बोर पूर्णतः फेल, पेयजल सँकट से नागरिकों राहत नहीं
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। किदवई नगर अल्लापुर पार्क में लगे ट्यूबवेल के पास की जमीन धंस जाने से पानी के साथ अधिक बालू दे रहा और लो प्रेशर भी था जिसको जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के निर्देशन में सीएनडीएस द्वारा पुनर्जीवित करने का कार्य चल रहा था किन्तु उसमें सफलता नहीं मिली।

11 बजे वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह की उपस्थिति में जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज के जे ई मैडम आगा, दिनेश मिश्रा,सीएनडीएस कर्मी के बीच विचार विमर्श हुआ जिसमें सीएनडीएस कर्मी द्वारा अवगत कराया कि ट्यूबवेल से गिट्टी की छर्री निरंतर आ रही है यदि छर्री के जगह बालू पानी के साथ आता होता तो ट्यूबवेल का बोर को पुनर्जीवित किया जा सकता था,अब केवल रिबोर होना ही एकमात्र विकल्प है।
इसके उपरांत वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह द्वारा नगर निगम प्रयागराज के नगर आयुक्त चँद़मोहन गर्ग और महाप्रबंधक कुमार गौरव को किदवई नगर अल्लापुर पार्क के ट्यूबवेल के पुनर्जीवित करने के कार्य में असफल होने के सम्बन्ध में अवगत कराया और अल्लापुर के विभिन्न मुहल्लों में उत्पन्न पेयजल सँकट,लो प्रेशर एवं प्रदूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से नागरिकों को राहत पहुंचाने हेतु किदवई नगर अल्लापुर पार्क में लगे ट्यूबवेल के भस्ट बोर के जगह तत्काल प्रभाव से एक ट्यूबवेल का रिबोर कराने तथा नेता चौराहा अल्लापुर में जो ट्यूबवेल का दो वर्ष पूर्व बोर भस्ट हो चुका है उसके जगह पर एक ट्यूबवेल लगवाने तथा संजय नगर एवं शिवनगर अल्लापुर में निरंतर महीनों से ब्याप्त पेयजल सँकट से निजात दिलाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






