तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
लखनऊ। भारतीय योग परिषद्, लखनऊ द्वारा आयोजित तथा जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, लखनऊ के सहयोग से ’’योगिक जीवन से सफलता’’ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 23/05/2024 से 25/05/2024 को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, लखनऊ में आयोजित किया गया।

भारतीय योग परिषद के निदेशक श्री सर्वेश कुमार सोनी ने बताया कि परिषद योग के क्षेत्र में कार्य कर रही है, साथ ही परिषद परिदषद ’’यौगिक जीवन से सफलता’’ कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्य करेगी। जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द के अध्यक्ष श्री राम पाल शर्मा जी ने कार्यशाला में योग का समाजिक एवं मनुष्य के जीवन में क्या महत्व के बारे में बताया।
डाॅ0 सी0पी0 शर्पा, पूर्व विशेष सचिव/चेयरमैन, राज्य विधानमण्डल पेशनर्स संस्थान ने समाज में योग की जरूरत को बताया, सुश्री सुमन पाण्डेय, सचिव अन्नपूर्णा रसोई, राज्य विधानमण्डल पेशनर्स संस्थान, उ0प्र0 ने भी यौगिक जीवन शैली को समझाया, डाॅ0 शिवानी सिंह, निदेशक लखनऊ इन्स्टीट्यूट आॅफ योग एण्ड न्यूचरोपैथी सांइस ने योगा व न्यूचरोपैथी का स्वास्थ्य एवं फिटनेस से क्या सम्बन्ध है उसको समझाया।
संदीप न्यूचरोपैथी हास्पिटल की डाॅ0 कल्पना सिंह ने न्यूचरोपैथी चिकित्सा के बारे में विस्तार प्रतिभागियों को जानकारी दी, डाॅ0 वी0पी0 शर्मा ने न्यूचरोपैथी चिकित्सा के बारे में विस्तार प्रतिभागियों को जानकारी, वान्या मिश्रा ने प्रतिभागियों को योग व फिटनेस के बारे में बताया व श्रीमती आशा मिश्रा ने गौसेवा के महत्व को समझाया।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के उपाध्यक्ष एवं जे0टी0ए0 तायक्वोंडो एकेडमी लखनऊ, उ0प्र0 के निदेशक श्री आनन्द मणि जुगरान ने प्रतिभागियों को अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए कई सुझाव व तरीके बताये। आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीनियर कन्सल्टेन्ट डाॅ अरूण कुमार ने प्रतिभागियो आहार, व्यायाम, योगा व जीवनशैली के सही रखने के विषय पर जोर दिया। वैदिक मित्र के संस्थापक श्री सत्येन्द्र कुमार गुप्त जी ने योग के दैनिक जीवन में प्रभाव व उसके महत्व को विस्तार से बताया। भारतीय योग परिषद् के प्रबन्धक पुनीत वर्मा ने योग क्षेत्र से जुडे़ लोगों को सहर्ष बधाई दी, डाॅ वी0पी0शर्मा ने योग व न्यूचरोपैथी के महत्व को समझाया, श्री ब्रिज मिश्रा ने आहार व स्वास्थ्य की जानकारी दी।
भारतीय लोक कल्याण परिषद की संस्थापक श्रीमती निधि जी ने योग व उसके क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की चर्चा की, ज्योतिशाचार्य श्री अंशुल त्रिपाठी जी ने योग व ज्योतिश के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। श्री अमित सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को समाज में योगदान देने को कहा। योगाचार्या नितिका जी ने योग से दैनिक जीवन में होने वाले प्रभावों के बारें में विस्तार से चर्चा की।
योगाचार्य बलराम वर्मा ने योग से होने वाले लाभों को बताया, श्री कुनाल वर्मा, के0फिटनेस सेन्टर ने थैरेपी के बारें में विस्तार से बताया, योगाचार्य अरविन्द कुमार द्विवेदी जी ने योग से जीवनशैली बदलने के बारे में व सूर्यनमस्कार के लाभ को बताया, रानू जिम के सस्थापक श्री अनवर अब्बास ने फिटनेस में योग के योगदान को बताया, जे0पी0 मेमोरियल संस्थान की अध्यक्ष योगिता मिश्रा जी ने भी योग से जीवन रक्षा की बात की, योगाचार्य सुश्री समरीन बानो ने योग में जलनेती के बारें में बताया, योगाचार्य बैजन्ती गुप्ता ने सूर्यनमस्कार के बारंे में जानकारी दी, ए0के0हेल्प सोशल फाउन्डेशन की संस्थापक सुश्री नीलू पांडेय ने भी योग को महिलाओं मे जागरूक करने की बात कहीं, सत्र के तीसरे दिन प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डाॅ अंकित कुमार सोनी ने भी योग व स्वास्थ्य सुरक्षा की बात कही, साथ ही आशुतोष कश्यप, संस्थापक बालाजी फिटनेस सेन्टर ने कार्यशाला मे फिटनेस को लेकर चर्चा की, कार्यशाला में के0एस0भदौरिया, श्री शुक्ला इत्यादि लोगों ने योग के क्षेत्र में सामाजिक लोगों को जागरूक करने पर महत्व दिया।
What's Your Reaction?






