विश्व मातृ दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
विश्व मातृ दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लखनऊ। विश्व मातृ दिवस पर सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पेंटिंग बनाकर मां के प्रति अपना प्यार जताया और मां की महत्ता बताई। कक्षा 3 से कक्षा 8 तक दो अलग-अलग समूहों में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर वर्ग में सिया सिंह प्रथम, अदिति श्रीवास्तव द्वितीय, अनाया गौतम तृतीय स्थान पर रहीं। पाखी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में नित्या गुप्ता प्रथम, ऐशनी श्रीवास्तव द्वितीय और आन्या चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। अनामिका और आदित्य को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन स्वतंत्र चित्रकार अश्वनी प्रजापति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सुरभि कौर एवं स्नेहा सोनी का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?