विश्व हृदय दिवस पर साइकिल रैली एवं डॉ संगोष्ठी का आयोजन
कानपुर काकादेव स्थित कुलवंती हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस (वर्ल्ड हार्ट है) के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया
संजय शुक्ला
कानपुर: कानपुर काकादेव स्थित कुलवंती हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस (वर्ल्ड हार्ट है) के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उजाला सिग्नस कुलवन्ती हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता एवं दीक्षा जैन-मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिंह ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु अपने संबोधन में कहा कि बहुत आवश्यकता होने पर ही हमें दोपहिया, चार-पहिया वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। छोटे-मोटे काम और आसपास जाने के लिए साइकिल चलाना सबसे उत्तम साधन है।
साइकिल रैली में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. रितेश गंगवार ने बताया कि हृदय को स्वस्थ रखने में साइकिल चलाना बहुत कारगर नुस्खा है परंतु हृदयरोगियों को प्रत्येक कदम चिकित्सक की सलाह से उठाना चाहिए। साइकिल रैली को उजाला सिग्नस कुलवंती हॉस्पिटल से स्वरुपनगर मेट्रो स्टेशन साइकिल रैली को रवाना किया गया इसके उपरांत कुलवंती हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर ने हृदय को स्वस्थ रहने के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को बताइ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं अच्छी सेवा देने के लिए डॉक्टर का सम्मान किया गया इस दौरान
डॉ. अश्वनी शर्मा डॉ. रितेश गंगवार डॉ अनिल जैन, डॉ डी पी अग्रवाल, डॉ राजन गांधी, डॉ युवराज गुलाटी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?