जिला स्तरीय सबजूनियर बालक vollyball ट्रायल 8 मई को होगा
Prayagraj. Uttar Pradesh सरकार के Khel निदेशालय एवं प्रदेशीय क्रीड़ा संघों के समन्वय से आयोजित की जाने वाली बालकों की सबजूनियर (अंडर-16) vollyball टीम में चयन हेतु जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन / ट्रायल 8 मई 2023 दिन सोमवार को स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्टेडियम,प्रयागराज में

अपराहन 4 बजे से होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त तिथि को चयन / ट्रायल के आधार पर जिला टीम में चयनित खिलाड़ी ही मंडल स्तरीय चयन / ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। उपरोक्त चयन / ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र के साथ-साथ ,जाआधार कार्ड एवं नगर निगम / नगर पालिका से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा दोनों की छाया प्रति व पासपोर्ट साइज की एक रंगीन फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।।