शहीद नायक विनीत यादव की मूर्ति का हुआ अनावरण
संजय शुक्ला कानपुर। जम्मू कश्मीर में बीते वर्ष आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ शहर का लाल नायक विनीत यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव टौंस में मूर्ति का पूर्व सेना मेडल पेराप्त रवींद्र कुमार ने किया।

इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में मौजूद अवधेश त्रिपाठी रमेश चंद्र यादव तथा मुन्ना लाल यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सैनिक सर्वजन कल्याण संगठन की ओर से संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर कमलेश यादव ने किया। जबकि आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद संगठन के ग्रामीण अध्यक्ष मुन्ना लाल यादव ने किया। मूर्ति अनावरण के पूर्व शाहिद के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मूर्ति अनावरण के दौरान सेना के जवानों ने शाहिद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रविंद्र कुमार ने शाहिद के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन का हर पदाधिकारी एवं सदस्य उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। इस दौरान उन्होंने शाहिद के माता-पिता एवं पत्नी श्रीमती कल्पना देवी को तिरंगा देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






