विद्या डायग्नोस्टिक एवं बायोप्सी सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन
कानपुर में विद्या डायग्नोस्टिक एवं बायोप्सी सेंटर में आयोजित पहले शैक्षिक रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त दान हुआ। क्षेत्रीय विधायिका नीलिमा कटिहार ने शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
संजय शुक्ला
कानपुर: कानपुर में स्थित विद्या डायग्नोस्टिक एवं बायोप्सी सेंटर में प्रथम शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जीटी रोड स्थित मेट्रो पिलर 182 के पास गीता नगर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायिका नीलिमा कटिहार उपस्थित रहीं। उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया और रक्तदान को महादान बताया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि एक यूनिट रक्त देने से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में कुल 85 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मनीष शुक्ला और रजनीश शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
कार्यक्रम में मनीष शुक्ला, रजनीश शुक्ला, समीर शुक्ला, संजय पांडे आदि भी उपस्थित थे। इस शिविर के आयोजन में शुक्ला पेंट्स एजेंसी और आम एंटरप्राइजेज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
What's Your Reaction?