विभाराज ग्रैंड होटल में शुरू हुआ रेस्टोरेंट, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन
कानपुर में विभाराज ग्रैंड होटल में अब रेस्टोरेंट की भी शुरुआत, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि “सरकार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और इस प्रकार की सुविधाएं स्थानीय निवासियों और बाहर से आए लोगों को बेहतर अनुभव देंगी।” उन्होंने होटल को राष्ट्रीय स्तर की सेवाओं से युक्त बताते हुए इसकी सराहना की।
होटल मालिक ऐश्वर्य दुबे ने बताया कि यह होटल अपनी आधुनिक सेवाओं और खास व्यवस्थाओं के चलते शहर में अलग पहचान बनाएगा। होटल में 25 वातानुकूलित कमरे, एसी हॉल, और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी जैसे आयोजनों के लिए भी अलग से प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों की लगातार मांग को देखते हुए रेस्टोरेंट को भी होटल से जोड़ते हुए आधुनिकता और परंपरा का समन्वय रखा गया है।
इस अवसर पर विभा दुबे, करिश्मा दुबे, संजय अवस्थी, शालिनी अवस्थी, ममता तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। होटल के इस विस्तार से कानपुरवासियों को अब एक नया पारिवारिक व सामाजिक आयोजन स्थल उपलब्ध हुआ है।
What's Your Reaction?






