अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में 01 अप्रैल 2025 से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
अभियान के तहत 07 अप्रैल 2025 को विशेष चेकिंग अभियान में 160 वाहनों का चालान किया गया, साथ ही 07 वाहनों को सीज किया गया, जिनमें 04 ई-रिक्शा/ऑटो, 02 ट्रक और 01 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 04 वाहनों से 20,000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया।
???? अब तक की प्रमुख कार्यवाही:
कुल चालान (01 से 07 अप्रैल): 1050 वाहन
सीज किए गए वाहन: 45
ई-रिक्शा: 37
बस: 02
ट्रक: 02
मोटरसाइकिल: 03
कार: 01
कुल शमन शुल्क: ₹95,500
???? नशे में वाहन चलाने वालों पर भी कसा शिकंजा
वाहन चेकिंग के साथ-साथ नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच भी अभियान का हिस्सा रही। इस दौरान कुल 155 चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें से 03 चालक नशे में पाए गए, जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ₹30,000 का जुर्माना लगाया गया।
???? पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की अनुपालना
इस सघन अभियान को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू किया गया। पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस क्रम में निरंतर चेकिंग, निगरानी और प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी।
???? जनमानस से अपील
जिला पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन करें और नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। इससे न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि सड़क पर दूसरों की भी जान बचेगी।