वैदिक मित्र ट्रस्ट और भारतीय योग परिषद ने "यौगिक जीवन शैली" पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में योग कार्यक्रमों के आयोजन और इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर जोर

Sep 30, 2024 - 19:46
 0  45
वैदिक मित्र ट्रस्ट और भारतीय योग परिषद ने "यौगिक जीवन शैली" पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
वैदिक मित्र ट्रस्ट और भारतीय योग परिषद ने "यौगिक जीवन शैली" पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
वैदिक मित्र ट्रस्ट और भारतीय योग परिषद ने "यौगिक जीवन शैली" पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

लखनऊ। वैदिक मित्र ट्रस्ट और भारतीय योग परिषद द्वारा "यौगिक जीवन शैली से आंतरिक और सामाजिक उत्थान" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानसागर महाराज और विशिष्ट अतिथि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष रामपाल शर्मा तथा भारतीय लोक कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन यादव थे। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना विधानसभा की पूर्व संयुक्त सचिव मीना मेहरोत्रा द्वारा की गई।

वैदिक मित्र ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्त ने यौगिक जीवन के प्रभावों और इससे समाज में होने वाले बदलावों के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय योग परिषद के निदेशक सर्वेश कुमार सोनी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में योग कार्यक्रमों के आयोजन और इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।

कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों ने योग और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जानकारी दी। प्राणायाम और सही आहार पर ट्रस्ट की उपाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने जोर दिया, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर निकेत सिंह ने मुद्राओं की विस्तृत जानकारी दी। ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी ने ज्योतिष विद्या पर संक्षेप में बताया। के हेल्थ एंड फिटनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुनाल वर्मा ने योग क्रिया और व्यायाम कराए, और योगाचार्य समरीन ने जलनेती पर विस्तार से चर्चा की।

इसके अलावा, खेल के माध्यम से सहयोग बढ़ाने पर जेपी मेमोरियल की अध्यक्षा योगिता मिश्रा और AK हेल्प सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू पांडे ने अपने विचार साझा किए। न्यूरोपैथी टीम और योगाचार्य नीतिका ने न्यूरोथेरेपी की जानकारी दी, और बालाजी फिटनेस सेंटर के आशुतोष कश्यप ने हास्य योग सत्र का संचालन किया।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय योग परिषद के सचिव डॉ. अंकित कुमार सोनी ने सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow