उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डीएम एवं एसपी ने बैठक

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में केन्द्र व्यवस्थक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

फ़रवरी 14, 2024 - 14:29
 0  45
उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डीएम एवं एसपी ने बैठक
उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डीएम एवं एसपी ने बैठक

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को जनपद के 27 परीक्षा केन्द्रों क्रमशः सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज, पी0बी0 इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, के0पी0 हिन्दु इण्टर कालेज, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज चिलबिला, राजकीय इण्टर कालेज, डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी इण्टर कालेज कुसमी जहनईपुर, बी0एस0एस0 एकेडमी स्कूल फूलवारी, श्री अजब नारायण इण्टर कालेज कोहड़ा, मार्डन साइन्स इण्टर कालेज जोगापुर सदर, एम0डी0पी0जी0 कालेज, जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इण्टर कालेज कोहड़ौर, रामराज इण्टर कालेज पट्टी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी, रा0रा0कु0इ0का दिलीपुपर, हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज, स्व0 भगवत प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज तिलौरी, पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही, मालती इण्टर कालेज, बृजेन्द्रमणि इण्टर कालेज कोहड़ौर, भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय लालगंज अझारा, गायत्री देवी बालिका इण्टर कालेज पूरेदुर्बन दिलीपपुर, राम नारायण इण्टर कालेज पट्टी, सुरेश चन्द्र मिश्र डिग्री कालेज बेल्हाघाट, आत्रेय एकेडमी फुलवारी एवं आद्या प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी परीक्षा आयोजित होगी।

उन्होने बताया कि परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होगी जिसमें कुल 13512 अभ्यर्थी शामिल होगें। उन्होने परीक्षा में लगे सभी केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन  एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करें वहां पर सीसीटीवी कैमरा व अन्य समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्व सुनिश्चित करा लें ताकि परीक्षा के दिन किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, घड़ी, कैमरा तथा अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स को ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आने-जाने में परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो परीक्षा केन्द्र दूर है उसके स्टैटिक मजिस्ट्रेट समय से कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सेन्टर पर समय से पहुॅचा दें और उसके उपरान्त द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु भी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुॅचाना रहेगा इसलिये समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगें जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने पाये।

आस-पास दो गज की परिधि में विस्तारक यंत्रों एवं फोटो स्टेट की दुकानें पूर्णतया प्रतिबन्धित रखी जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौपा गया है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें, लापरवाही कदापि न बरते। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow