राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेहजम-खीरी ने बोर्ड परीक्षा में फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान 

बेहजम, खीरी: राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेहजम के विद्यार्थियों ने वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जिससे एक बार फिर से विद्यालय ने अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है।

अप्रैल 20, 2024 - 22:39
 0  20
राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेहजम-खीरी ने बोर्ड परीक्षा में फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान 

हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय का सफलता प्रतिशत 97% रहा, जिसमें 270 छात्रों ने भाग लिया और इसमें से 140 छात्रों ने ससम्मान और 96 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। आशीष कुमार, जिन्होंने 557 अंक प्राप्त कर हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, उनकी उपलब्धि विशेष रूप से सराहनीय है।
हाई स्कूल टॉपर 
आशीष कुमार 92.83 %
निशांत वर्मा 86.86 %
रिया वर्मा 85.66 %
अभिषेक शर्मा 85.16 %
कुसुमा देवी  85 %

इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय का सफलता प्रतिशत 93% रहा। इस परीक्षा में कुल 377 विद्यार्थियों में से 103 ने ससम्मान और 120 ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। अजय कुमार, जिन्होंने 424 अंक प्राप्त किए, इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर रहे।
इंटरमीडिएट टॉपर 
अजय कुमार 84.8 %
कशिश रस्तोगी 84.4 %
लक्ष्मी देवी 82 %
कनक रस्तोगी 81.8 %
सलमा बानो  81.8 %


प्रधानाचार्य श्री आलोक कुमार सैनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी और कहा, "हमारे छात्रों की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और हमारे शिक्षकों की लगन का परिणाम है। हम आगे भी इसी तरह से उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहेंगे।"

राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार और शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है, और यह उपलब्धि इसका एक और प्रमाण है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow