unnao - अपर पुलिस अधीक्षक नें परेड की सलामी ली, परेड का किया निरीक्षण
उन्नाव। आज शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा पुलिस लाईन्स ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी व परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर लाइन्स आशुतोष कुमार, प्रतिसार निरीक्षक,

पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों एवं थानों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड उपस्थित अधि0 कर्मचारीगणों से विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों व दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर, क्वार्टर गार्द,आवासीय बैरिक, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उन्नाव राजकुमार मिश्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।