मतदान के प्रति एबीवीपी प्रान्त संगठन मंत्री ने किया टीआरसी लॉ कॉलेज में किया छात्र छात्राओं को जागरुक

मई 4, 2024 - 21:31
 0  15
मतदान के प्रति एबीवीपी प्रान्त संगठन मंत्री ने किया टीआरसी लॉ कॉलेज में किया छात्र छात्राओं को जागरुक
मतदान के प्रति एबीवीपी प्रान्त संगठन मंत्री ने किया टीआरसी लॉ कॉलेज में किया छात्र छात्राओं को जागरुक

बाराबंकी। शनिवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम अभियान के अन्तर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बाराबंकी (अवध प्रान्त) एवं टीआरसी लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रान्त संगठन मंत्री एबीवीपी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पी.जे. पाण्डेय, संयोजक, बाराबंकी अनुभाग एबीवीपी उपस्थित रहे।

विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

संगोष्ठी को सम्बाधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा कि 20 मई को जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसमें सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण होती है लेकिन छात्र छात्राओं द्वारा मतदान किए जाने से राष्ट्र के निर्माण को नई दिशा व दशा प्रदान होती है। एक वोट हमारा व देश का भविष्य तय कर सकते हैं इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी अवश्य बनें। संगोष्ठी को विशिष्ट अतिथि पीजे पाण्ेडय, छात्र आदित्य नारायण जायसवाल, अंशुमान आदि ने भी सम्बोधित कर उपस्थित छात्र छात्राओं एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया।

अन्त में उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य लोगों को धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदाता देश का कर्णधार होता है इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए जिससे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री सूर्यान्शु शर्मा ने किया एवं इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आकाश शुक्ला, विभाग संयोजक आदर्श सिंह सहित विधि महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow