जापान में निवेश लुभाने निकला 'तेलंगाना राइजिंग' दल, सीएम रेवंत रेड्डी की अगुवाई में टोक्यो पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जापान में निवेशकों से मिलकर राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे

टोक्यो आगमन पर भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान सीएम रेड्डी ने भारतीय राजदूत के साथ आपसी हितों और रणनीतिक साझेदारी को लेकर संवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल में सांसद के. रघुवीर रेड्डी, प्रमुख सचिव वी. शेषाद्रि, हैदराबाद मेट्रो रेल के एमडी एन.वी.एस. रेड्डी, और अन्य अधिकारी शामिल हैं। ये सभी आगामी ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में ‘तेलंगाना मंडप’ का उद्घाटन भी करेंगे।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी कि इस अवसर पर सांसद कनिमोझी करुणानिधि, कुंदुरु रघुवीर रेड्डी और पूर्व मंत्री व सांसद नेपोलियन भी उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान तेलंगाना प्रतिनिधिमंडल जापान की प्रमुख कंपनियों, उद्योगपतियों और निवेश प्रतिनिधियों से विस्तृत बैठकें करेगा। मुख्यमंत्री और उनकी टीम राज्य में निवेश की संभावनाओं, औद्योगिक नीतियों और तकनीकी सहयोग पर प्रकाश डालेंगे, ताकि जापानी कंपनियों को तेलंगाना में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
यह दौरा न केवल आर्थिक साझेदारी को मजबूत करेगा बल्कि तेलंगाना की वैश्विक साख को भी नई ऊंचाई देगा।
(शाश्वत तिवारी)
What's Your Reaction?






