ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध , मांगे पूरी होने के बाद ही शिक्षक देंगे फेशियल उपस्थित

जुलाई 8, 2024 - 18:05
जुलाई 8, 2024 - 18:07
 0  12
ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध , मांगे पूरी होने के बाद ही शिक्षक देंगे फेशियल उपस्थित

प्रतापगढ़। सोमवार से परिषदीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का शिक्षक संगठनों के निर्देश पर शिक्षकों ने इसका विरोध किया। और ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई। शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक ऑनलाइन फेशियल उपस्थित नहीं की जाएगी। विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय जामताली सुबह 7:20 पर खोला गया।

READ MORE - ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का शिक्षकों ने किया विरोध

यहां पर कल 9 का स्टाफ है सभी उपस्थित रहे। यहां पर कुल छात्र संख्या 270 है आज कुल 85 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका महिला शिक्षक संघ शिवगढ़ ब्लॉक की अध्यक्ष राजकुमारी पटेल ने कहा कि ऑनलाइन फेशियल उपस्थित का सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विरोध करते हुए शिक्षण कार्य कर रहे हैं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध चलता रहेगा। इसी तरह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय  रामपुर आधारगंज में विद्यालय 725 पर खुला यहां पर चार का स्टाफ है सभी उपस्थित रहे। ऑनलाइन फेशियल उपस्थित का विरोध करते हुए ऑफलाइन उपस्थित दर्ज की गई। शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध चलता रहेगा।

इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरियारी मे विद्यालय 7:30 खुला प्रधानाध्यापक अतुल कुमार मौर्या ने बताया कि उन्हें टैबलेट नहीं मिला है। उन्होंने सभी शिक्षकों के साथ फेशियल उपस्थित का विरोध करते हुए सभी शिक्षकों ने ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज किया और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध करने की बात कही। उधर प्राथमिक विद्यालय मिसिद्धीपुर मे विद्यालय 728 पर खुला। प्रधानाध्यापक दिवाकांत पांडेय ने बताया कि नेटवर्क के अभाव में टैबलेट नहीं चल सका। शिक्षक संगठन के विरोध के चलते यहां भी शिक्षक विरोध में है।और ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जरियारी में विद्यालय 7:30 पर खोला गया सभी स्टाफ उपस्थित रहा। यहां पर टैबलेट से फेशियल उपस्थित नहीं विरोध में ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज की गई।

शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध चलता रहेगा। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय मऊ में 7:25 पर विद्यालय खोला गया। यहां पर कुल तीन स्टाफ है। प्रधानाध्यापिका मनीष गौतम अवकाश पर थी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह और सहायक अध्यापिका गरिमा त्रिपाठी उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहा है। सारे शिक्षक संगठन के साथ हैं। ट्रेनिंग दिए जाने से टैबलेट पूरी तरह से नहीं चल पा रहा है। हमारी सब की मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक ऑनलाइन फेशियल  उपस्थित नहीं दर्ज करेगे। इस तरह विकासखंड  क्षेत्र के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का शिक्षकों द्वारा विरोध किया गया और ऑफलाइन रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की गई। और इस दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य चलता रहा।

 

क्या कहते हैं शिक्षक नेता - ,,ऑनलाइन फेशियल उपस्थिति का सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षक संगठन विरोध करते हैं। जब तक उनकी जायज मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध चलता रहेगा और शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

राजकुमारी पटेल महिला शिक्षक संघ शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow