सी. आई .एस .सी. ई. (यू पी & यू के)  रीजनल taekwondo championship 2023 मे लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर ने मारी बाजी

सी. आई .एस .सी. ई. (यू पी & यू के ) रीजनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 दिनांक 26-27 अगस्त 2023 को सीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर में आयोजित किया गया

अगस्त 29, 2023 - 13:29
अगस्त 29, 2023 - 13:30
 0  27
सी. आई .एस .सी. ई. (यू पी & यू के)  रीजनल taekwondo championship 2023 मे लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर ने मारी बाजी
सी. आई .एस .सी. ई. (यू पी & यू के)  रीजनल taekwondo championship 2023 मे लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर ने मारी बाजी

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सी. आई .एस .सी. ई. (यू पी & यू के ) रीजनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 दिनांक 26-27 अगस्त 2023 को सीलिंग हाउस स्कूल, कानपुर में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूलों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल के 2 बालक और 3 बालिकाओं कुल 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ मॉडल के 5 खिलाडियों में से 2 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और 2 खिलाडियों ने रजत पदक प्राप्त किया। लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर के प्रबन्धक अवधेश सिंह, संचालक अमित सिंह एवं प्रधानाचार्य  गुंजन खत्री ने उन सभी  खिलाड़ियों के जीत कर आने की ख़ुशी में बधाई दी ।

प्रतियोगिता खिलाडियों के कोच  रूद्र विवेक  एवं मैनेजर वीरेन्द्र भारती और  रवि कुशवाहा थे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में कंचन यादव और रिक्जा खान थीं।  रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में नंदिनी सिंह और युवराज सिंह थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow