"सिम्मेटरी स्किन केयर" में त्वचा संबंधी गंभीर समस्याओं का मिलेगा उन्नत उपचार
कानपुर में सिम्मेटरी स्किन केयर सेंटर का उद्घाटन, जहां चेहरे की हड्डी फ्रैक्चर, प्लास्टिक सर्जरी और त्वचा रोगों का विशेष उपचार मिलेगा।

कानपुर: कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित गैस्ट्रो लीवर अस्पताल के सामने एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र, "सिम्मेटरी", का भव्य शुभारंभ किया गया। इस सेंटर की संस्थापक एवं प्रमुख, डॉ. नुपुर कपूर (एमडीएस, ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन) ने बताया कि यह केंद्र चेहरे की हड्डियों के फ्रैक्चर, अक्ल दाढ़ की सर्जरी, जबड़े की बनावट सुधार, दांतों की संवेदनशीलता, जॉइंट सर्जरी, नाक और कान के इम्प्लांट, चेहरे के काले धब्बे, झुर्रियां, डार्क सर्कल, मुंहासे, टैटू, चोट के निशान, कटे होंठ, कटे तालू और रक्त वाहिकाओं की गांठों जैसी विभिन्न समस्याओं का उन्नत उपचार प्रदान करेगा।
कॉस्मेटिक और मेडिकल जरूरतों के लिए उन्नत प्लास्टिक सर्जरी
डॉ. राहुल यादव (एमसीएच, प्लास्टिक सर्जन) ने बताया कि यह सेंटर जलने के घावों का उपचार, जलने के बाद की सर्जरी, हाथों की विकृति सुधार, नाक की बनावट सुधार, पेट की चर्बी घटाने की सर्जरी और लेजर तकनीक से मस्से और अनचाहे बालों को हटाने जैसी अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगा। इस केंद्र में चेहरे की सुंदरता और शरीर परिवर्तन के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, जन्मजात विसंगतियों, डायबिटीज के कारण बने घावों, दुर्घटनाओं में आई चोटों और औद्योगिक दुर्घटनाओं के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कानपुर के हेल्थकेयर क्षेत्र में मील का पत्थर
इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने उपस्थित होकर डॉ. नुपुर कपूर और डॉ. राहुल यादव द्वारा कानपुर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को लाने के प्रयास की सराहना की। यह केंद्र शहरी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस शुभारंभ कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित चिकित्सक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. वी.के. मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार मेहरोत्रा, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. प्रशांत रजावत, डॉ. नदीम, डॉ. कुलभूषण, डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. इज़हार, विजय टंडन, डॉ. अनुप खन्ना, डॉ. टी.एस. कालरा, अजय खन्ना, शेखरानंद वर्मा, सुभाषिनी अली, पूनम कपूर, शिखा कपूर, माला टंडन, राजीव कपूर, अनूप मिश्रा सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
सिम्मेटरी स्किन केयर अपनी उन्नत चिकित्सा सेवाओं के साथ कानपुर में एस्थेटिक और रिकंस्ट्रक्टिव हेल्थकेयर का एक नया मानक स्थापित करने का लक्ष्य रखता है।
What's Your Reaction?






