महासचिव अरूण कुमार शुक्ल ने सभी को अपने घर के आस-पास की साफ- सफाई रखने का आग्रह किया
#swachbharatabhiyan
![महासचिव अरूण कुमार शुक्ल ने सभी को अपने घर के आस-पास की साफ- सफाई रखने का आग्रह किया](https://www.anandimail.in/uploads/images/202310/image_870x_651d193b4f70a.jpg)
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन लखनऊ स्थित तीन अलग-अलग स्थानों पर जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यकर्त्तागणों के सहयोग से हुआ। उपस्थित कार्यकर्त्तागणों ने श्रमदान दिया और स्वच्छता ही सेवा अभियान में सफाई करके आस-पास के कूड़े-करकट को झाड़ू लगाकर कूड़ेदान में डाला।
संस्था जी एस सोशल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी, लखनऊ के राजाजीपुरम के तीन स्थानों नौबस्ता रामलीला पार्क, पावर हाउस के सामने एल डी ए पार्क,राजाजीपुरम लखनऊ एवं टिकैत राय तालाब चौराहे पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करके उनके संकल्प को सफल बनाने में सहयोग किया,संस्था जी एस सोशल ग्रुप के महासचिव अरूण कुमार शुक्ल ने सभी को अपने घर के आस-पास की साफ- सफाई रखने का आग्रह किया,और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संस्था जीएस सोशल ग्रुप की ओर से सर्वश्री रविन्द्र रस्तोगी,सुनील रस्तोगी,राकेश रस्तोगी,करुणाशंकर,आर के अग्रवाल,बी सी वर्मा,प्रेम चौपड़ा, आलोक मिश्रा,राकेश सिन्हा,योगेंद्र हेकरवाल,रमेश अवस्थी,हर्ष वर्धन दीक्षित अरूण कुमार शुक्ल,सर्वश्रीमती पूनम हेकरवाल, सुनीता गुप्ता, सुनीला रस्तोगी,प्रीती रस्तोगी,सोभा,प्रीती सक्सेना,विमला,आशा,सावित्री निगम,सुभा श्रीवास्तव के साथ-साथ क्षेत्रीय सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं एवं बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ-सफाई करके कूड़े-करकट को कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया और सफाई अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया,सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया,,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अरुण कुमार शुक्ल(महासचिव-जीएसग्रुप) ने ह्रदय से सभी को आभार एवं धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)