सौर कलंक , प्रोमिनान्सेस , सोलर फ्लायर्स , फिलामेंट्स को जनसामान्य को दिखाया गया
सौर कलंक , प्रोमिनान्सेस , सोलर फ्लायर्स , फिलामेंट्स को जनसामान्य को दिखाया गया
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आदित्य L1 के लॉन्चिंग के अवसर पर उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश अमेचर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब के सदस्यों द्वारा दो सोलर टेलिस्कोप के माध्यम से सूर्य दर्शन कराये गए। सौर कलंक , प्रोमिनान्सेस , सोलर फ्लायर्स , फिलामेंट्स को जनसामान्य को दिखाया गया।
इसके अलावा क्लब द्वारा आदित्य L १ मिशन की सफल लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गयी है। क्लब के हर्षवर्धन , शरद , अभिमानु, संकल्प , स्वप्निल, भारत , अर्पण , अनुराग , शुभाशीष , अनस और अंशिका द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। अनिल यादव, निदेशक , शिव प्रसाद, सचिव, डॉ० राजेश गंगवार, संयुक्त निदेशक , पूजा यादव , संयुक्त निदेशक, डॉ० डी० के ० श्रीवास्तव , संयुक्त निदेशक, राधे लाल , संयुक्त निदेशक भी उपस्थित थे। विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के सभी कार्मिक इस मौके एवं लाइव स्ट्रीमिंग में मौजूद रहे। नेशनल पी जी कॉलेज , ख्वाजा मोइनुदीन चिस्ती विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के लगभग 100 छात्रों एवं 40 उत्तर प्रदेश अमेचर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब के सदस्य पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?