सन सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सन सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित।

फ़रवरी 26, 2025 - 21:36
 0  16
सन सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
सन सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कानपुर। रावतपुर गांव आनंद नगर स्थित सन सिटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक किरण बाजपेई ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

विद्यालय प्रबंधक किरण बाजपेई ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव को भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा परिसर तालियों की गूंज से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वे अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर अभिभूत हो उठे और जमकर तालियां बजाईं। बच्चों के उत्साह और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विशेष पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के कौशल विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग दें, जिससे वे समाज में एक नई पहचान बना सकें।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं विशेष रूप से अश्विनी, अक्षत बाजपेई, अंजली त्रिपाठी, सोनम, कुलसुम, उमा शर्मा, अजमेरा, भूमि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow