प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारंभ 

(जैनुल आब्दीन) प्रयागराज। तहसील बारा के विकास खण्ड जसरा स्थित ग्रामसभा कालिका का पूर्वा (पांडर) मे रविवार को सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक,कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रबुद्ध फाउंडेशन डा.अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और बाबासाहेब शादी डाट काम के संयुक्त तत्वधान में प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक,सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी, रंग निर्देशक आईपी रामबृज की देखरेख मे एक उन्नतीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

मई 26, 2024 - 21:53
 0  14
प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारंभ 
प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारंभ 

प्रस्तुतिपरक प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला में इस वर्ष पांच दर्जन से अधिक बच्चें बच्चियां प्रतिभाग कर रहे है। कार्यशाला के संयोजक आईपी रामबृज ने पूछे जाने पर बताया कि प्रतिभागी बच्चो को एक ओर जहां नृत्य, नाटक व गायन के विविध कला आयामों के विषय मे प्रशिक्षण दिया जाएगा तो वही दूसरी ओर सभी बच्चों को बहुजन समाज की ढाई हजार साल पहले की खोई हुई भारत की मूल समण संस्कृति या मूलनिवासी संस्कृति या बहुजन संस्कृति या बौद्ध संस्कृति से रूबरू कराकर उन्हें अंधविश्वास,पाखंड और कुरीतियों से मुक्त कराकर भारतीय संविधान के अनुरूप वैज्ञानिक सोच पर आधारित समण/बौद्ध संस्कृति को पुनर्स्थापित करने की दिशा में भी भिज्ञ कराया जाएगा।

प्रतिभागी बच्चे बहुजन समाज के प्राचीनतम साहित्य, कला और संस्कृति के साथ उसके इतिहास से भी अभिभूत होंगे। प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन बहुजन बाल रंग कार्यशाला का समापन आगामी 23 जून को अपराह्न 02 बजे से सर्किट हाउस के पास स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में दर्जनों नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुतियों के साथ किया जाएगा।

प्रतिभगी बच्चो में मानसी गौतम,अंशिका सोनकर,अंजली सोनकर,मानसी सोनकर,अंशिका गौतम, आजाद गौतम, निथिलेश गौतम, गुड़िया सोनकर,सोनम, शिवानी,आशीष जाटव,नीतू, आराध्या,नीलम, करीना गौतम, राधिका, रोहिणी, प्रिया श्रीवास्तव, शिवम सोनकर, लक्ष्मी, मोनिका,आस्था गौतम, शुभम, नेहा,प्रियंका गौतम,साक्षी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow