अथर्व, लाली, विशाल, विराट तथा दिव्या ने बाजी मारी

(आर एल पांडेय ) कुड़वार,सुल्तानपुर। कुड़वार ब्लाक के ग्राम व पोस्ट तिरछे में आयोजित स्वर्गीय वेद मित्र द्विवेदी दौड़  प्रतियोगिता आयोजित हुई।

जून 11, 2024 - 02:44
 0  15
अथर्व, लाली, विशाल, विराट तथा दिव्या ने बाजी मारी

जिसमें 50 मी दौड़ जूनियर वर्ग बालक, बालिकाओं तथा 100 मी सीनियर वर्ग बालक , बालिकाओं की दौड़ आयोजित हुई जिसके अंतर्गत बढ़-चढ़कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका ग्राम प्रधान श्याम यादव ने निभाई इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख भूमिका निर्णायक की विजय कुमार दीक्षित ने निभाई। 50 मी जूनियर वर्ग बालक में प्रथम स्थान अर्थव, द्वितीय स्थान आर्यन , तथा तृतीय स्थान साहिल ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग जूनियर में 50 मी दौड़ में प्रथम स्थान लाली, द्वितीय स्थान अन्नू , तथा तृतीय स्थान मंजू ने प्राप्त किया।  सीनियर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में विशाल ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सौभाग्य, तृतीय स्थान विज्ञानसने प्राप्त किया। 50 मी बालिका वर्ग में दिव्या ने प्रथम स्थान, कविता ने द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। 100 मी जूनियर बालिका वर्ग में लाली ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तनु ने तथा तृतीय स्थान मंजू ने प्राप्त किया। 

बालक वर्ग में 100 मीटर में अथर्व ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आयरन , तृतीय स्थान साहिल ने प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर में विराट ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सौभाग्य तथा तृतीय स्थान विज्ञानस से प्राप्त किया।

वहीं दूसरी ओर दिव्या, कविता तथा शिवानी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता में अशोक कुमार द्विवेदी, पिंटू मिश्रा, राम दुबे,, विजय मिश्रा दीपक दुबे का ने प्रमुख रूप से अपना सहयोग दिया इस अवसर पर सेवा दुबे, आलोक द्विवेदी, ज्ञान मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा आदि खेल प्रेमियों ने इस प्रतियोगिता का आनंद उठाया।प्रतियोगिता के आयोजन राजीव द्विवेदी तथा एडवोकेटअनिल द्विवेदी तथा डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदीने सहयोगियों , खेल प्रेमियों तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों काप्रमुख रूप से आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow