श्री रामचरितमानस कथा मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। श्री गोपेश्वर नाथ महादेव जी गोपी शुक्ला शिवालय मालवीय नगर प्रयागराज के तत्वाधान में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर श्री गोपेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ आरंभ की गई। कथा के प्रथम दिवस पर पूज्य महाराज आचार्य सतानंद महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास के द्वारा रचित श्री रामचरितमानस पारिवारिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शन करती है और यह ग्रंथ केवल भक्तिमार्ग के साधकों का भाव ही पुष्ट नहीं करती,वरन् एक सम्पूर्ण व्यावहारिक जीवन दर्शन को समेटे हुए एक ऐसा ग्रन्थ है जिसने हम संसारी जीवों के व्यक्तिगत,पारिवारिक, सामाजिक और राजनैतिक जीवन के विभिन्न अंगों के लिए आदर्श स्थापित किया और कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चरित्र घर घर तक पहुंचा कर रामराज के आदर्श को स्थापित किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कि प्रत्येक दिन गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से 12 तक दीपक तिवारी के संयोजन में रुद्राभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।
कथा के पूर्व मंगल कलश यात्रा निकाली गई जो भारती भवन लोकनाथ,रानी मंडी, कल्याणी देवी होते हुए गोपेश्वर नाथ मंदिर महादेव के प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर कुमार नारायण राजेश केसरवानी,दीपक तिवारी एवं सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






