बाल स्वरूप में निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति दारागंज प्रयागराज के तत्वाधान में बाल स्वरूप भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा दारागंज निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ महानिर्वाणी अखाड़े के पूज्य महंत यमुना पुरी महाराज,पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक प्रवीण पटेल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने भगवान श्री राम जी का आरती पूजन करके शुभारंभ किया।

अप्रैल 17, 2024 - 17:03
 0  20
बाल स्वरूप में निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा
बाल स्वरूप में निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र वैश्य ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य की आगामी पीढ़ी को या शिक्षा देना है कि मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श आचरण और कर्तव्य और आचार विचार अपने जीवन में आत्मसात करें और व्यक्तिगत जीवन में उतारें।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि शोभायात्रा में डीजे बैंड ध्वजा पताका के संग भगवान गणेश,माता दुर्गा,भारत माता, महारानी लक्ष्मी बाई,सीताराम सहित चारों भाई,भगवान शंकर, और मां काली एवं हनुमान जी महाराज की झांकी शामिल रही शोभा यात्रा राधा रमन इंटर कॉलेज दारागंज के समीप शुरुआत हुई और निराला चौराहा, वेणी माधव,मंदिर दारागंज कच्ची सड़क एवं पक्की सड़क, मार्ग से होते हुए राधा रमन इंटर कॉलेज के पास आकर विश्राम ली।

शोभा यात्रा की अध्यक्षता सुनील रस्तोगी ने संचालन कार्याध्यक्ष सुभाष चंद्र वैश्य ने किया।शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षण सुजीत योगेश्वर,पार्षद राजेश निषाद भरत निषाद,पार्षद अनुपमा पांडे,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे,महंत ओमकार गिरी जी महाराज,डा.वी.के.कश्यप, नरेंश चंद्र वैश्य राजेश पाठक शिशिर श्रीवास्तव अभिषेक भट्ट, दीपक त्रिपाठी, सरिता सिंह, बेबी जायसवाल, अतुल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, चंदन निषाद, ममता वैश्य,सीमा कौशिकी, रिंकू माली आदि सैकड़ो समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow