श्री राम प्राण  प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज उत्साहित दिखा 

कानपुर- कालपी रोड विजयनगर में बहुचर्चित अर्धनारेश्वर मंदिर में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा

जनवरी 24, 2024 - 11:54
 0  20
श्री राम प्राण  प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज उत्साहित दिखा 
श्री राम प्राण  प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज उत्साहित दिखा 

 वाले दिन 22 जनवरी को मंदिर के संयोजक मंगलामुखी मन्नत कपूर, मंजू कपूर के साथ आए बड़ी तादाद में मंगलामुखियों ने विद्वान पंडितों से पूजन अनुष्ठान कर कर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से आए समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने भगवान श्री राम के प्रति उनकी आस्था से प्रभावित होकर विशाल भंडारे में मंगलामुखी मन्नत कपूर को 51 हजार रुपए दान स्वरूप दिए। साथ ही अर्धनारेश्वर मंदिर में आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया है।

विश्व हिंदू महासभा की जय शुक्ला इस मंदिर के हर पूजन अनुष्ठान में बढ़चर का हिस्सा लेती हैं। इसी के तहत कल वह पूरी विधि विधान से पूजन के लिए पूजन सामग्री लेकर मंदिर पहुंची और पूजन किया। पूजन अनुष्ठान के बाद मंगलामुखी मन्नत कपूर ने सार्वजनिक विशाल भंडारे की शुरुआत कराई। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने भंडारा छका और भंडारे की तारीफ करते नहीं थके।

इस दौरान मंगलामुखी मन्नत कपूर ने भगवान राम व उनके समाज के प्रति प्राचीन निकटता के अवशेष भी देखने का वायदा किया। इस दौरान मन्नत कपूर ने इस अवसर पर 51 हजार रुपए की नगदी देने वाले समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल का खजाना रुपयों से भरे रहने की दुआ की। इस दौरान पूर्व महापौर सरला सिंह के पुत्र जीत प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

भंडारे के आयोजन में प्रमुख रूप से ‌ मंगलामुखी मन्नत कपूर नेहा कपूर, मंजू कपूर, तमन्ना कपूर, अनीता कपूर निहारिका, सारिका, वैशाली, बेबो जस्सी, दिव्या, राजू, मोहित आदि लोग बड़े संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow