कल्याणपुर ब्लॉक प्रमुख निधि से खेलकूद मैदान और ओपन जिम का निर्माण, स्व. श्याम बिहारी मिश्र को समर्पित
कानपुर के कल्याणपुर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने स्व. श्याम बिहारी मिश्र की स्मृति में खेलकूद मैदान और ओपन जिम का निर्माण कराया। यह समर्पित कार्यक्रम जयंती मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नेताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
संजय शुक्ला
कानपुर: कानपुर के कल्याणपुर ब्लॉक के ग्राम सुरार में ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने अपनी निधि से स्व. श्याम बिहारी मिश्र की याद में खेलकूद मैदान और ओपन जिम का निर्माण कराया। यह समर्पित कार्यक्रम उनके परिवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश अवस्थी, कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?