एसकेडी एकेडमी और श्री कृष्ण दत्त डिग्री कॉलेज में महावीर जयंती व होम्योपैथी दिवस मनाया गया
लखनऊ में एसकेडी एकेडमी और श्री कृष्ण दत्त डिग्री कॉलेज में महावीर जयंती और विश्व होम्योपैथी दिवस श्रद्धा और ज्ञान के साथ मनाया गया।

(आर.एल.पाण्डेय)
लखनऊ। एसकेडी एकेडमी एवं श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज में महावीर जयंती और विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और शैक्षिक भावना के साथ किया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए आध्यात्मिक, नैतिक और वैज्ञानिक समझ को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बना।
एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपनिदेशिका निशा सिंह और सहायक निदेशिका (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा की सक्रिय उपस्थिति रही। दोनों ने संस्थान में समग्र शिक्षा और सकारात्मक वातावरण को लगातार प्रोत्साहित किया है।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भगवान महावीर की शिक्षाओं – अहिंसा, सत्य और करुणा – को केंद्र में रखते हुए छात्रों ने प्रेरणादायक भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। इन गतिविधियों ने शांति और सहिष्णुता का संदेश फैलाया।
वहीं, विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज में डॉ. सैम्युअल हैनिमन को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रख्यात होम्योपैथी विशेषज्ञों ने छात्रों को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति की प्रासंगिकता और आधुनिक चिकित्सा में होम्योपैथी की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। साथ ही, एक जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्वास्थ्य देखभाल में होम्योपैथी के महत्व को समझा।
इन दोनों आयोजनों ने विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व, नैतिकता और वैज्ञानिक सोच की दिशा में प्रेरित किया, जो एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की समावेशी और मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली का प्रतिबिंब है।
एसकेडी ग्रुप निरंतर एकीकृत शिक्षा का प्रकाशस्तंभ बना हुआ है, जहाँ शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ सांस्कृतिक और नैतिक समृद्धि का समन्वय दिखाई देता है।
What's Your Reaction?






