#skddegreecollege के बी. एफ. ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी कलकृतियों का किया प्रदर्शन
एस के डी डिग्री कॉलेज के बी. एफ. ए. बेचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 112वें स्थापना दिवस पर अपनी कलकृतियों का प्रदर्शन करके भाग लिया

आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस के डी डिग्री कॉलेज के बी. एफ. ए. बेचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 112वें स्थापना दिवस पर अपनी कलकृतियों का प्रदर्शन करके भाग लिया l
लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महा विद्यालय के ललित कला संकाय विभाग में विद्यालय के 112वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण दत्त अकैडमी डिग्री कॉलेज वृंदावन योजना लखनऊ के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों (Adya Shukla, नवीन कुमार गौतम, अदिती चौधरी, शिवांगी पांडे, प्रीति कुमारी, कृतिका आनंद, करिश्मा नकवी, निवेदिता दास) के द्वारा उनके प्रोफेसर Mr. Chandra Shekhar, and Mr. Lokesh Kumar के सहयोग से कला प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गयी विभिन्न कलकृतियों एवं पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया l
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, समाज कल्याण के प्रमुख सचिव डॉक्टर हरिओम, ललित कला अकादमी लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम कश्यप एवं एस के डी अकादमी डिग्री कॉलेज के रजिस्ट्रार श्री सुभाष तिवारी
आदि उपस्थित रहे।
एस के डी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने बच्चों के इस प्रतिभाग लेने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रदर्शन व प्रतियोगिता में भाग लेते रहने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे उज्जवल भविष्य की संभावनाए बढ़ती हैं l
What's Your Reaction?






