एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना दी 

लखनऊ . एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को

मई 5, 2024 - 22:12
 0  10
एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना दी 
एस.के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एसकेडी सिंह ने लखनऊ से नीट परीक्षार्थियों को नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना दी 

नीट 2024 परीक्षा की शुभकामना देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 22 लाख बच्चों ने नीट का एग्जाम भरा था। इस वर्ष 24 लाख बच्चों ने नीट का फॉर्म भरा है मेडिकल की सीट्स भी इस वर्ष बढ़ी है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पेपर अच्छा आया है सिलेबस जो एनएमसी ने दिया है उसमें से सिर्फ तीन प्रश्न केमिस्ट्री में आए थे l

Q3 Series के फिजिक्स में क्वेश्चन नंबर 20 और 42 नंबर, T3 Series Question no. 15 & 39,  S3 Series Question no 25 & 49 , R3 Series 16 & 37 के चारों ऑप्शंस गलत हैl  इसमें बच्चों को बोनस मार्क्स मिलेगा और बॉटनी में एक प्रश्न आउट ऑफ़ एन.सी.आर.टी. से आया है l बायोलॉजी section पढ़ने वाले बच्चों के लिए बहुत अच्छा आया था मेहनत करने वाले बच्चे अच्छा स्कोर करेंगे और इस बार गवर्नमेंट कॉलेज की सीट का कट ऑफ 612 से 615 के बीच जाना चाहिएl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow