sitapur परसेंडी पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीज हुए लाभान्वित
sitapur परसेंडी पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीज हुए लाभान्वित

सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर/परसेंडी - पंचायत भवन में कीवा हेल्थ सेंटर की ओर से एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत अनूप सिंह के सहयोग से किया गया। उक्त सिविल में डॉक्टर हितेंद्र वर्मा ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारियां दी।
उक्त जांच शिविर में 28 प्रकार की जांच नाड़ी विज्ञान पर आधारित 4G कीवा क्वांटन मशीन से मरीजों की जांच की गई। जिसमें शरीर के प्रमुख अंग फेफड़े, हड्डी, शरीर के तत्वों में विटामिन, मस्तिष्क, लीवर, किडनी, आंत तथा गुणवत्ता एवं उत्पादकों के असाध्य रोग जैसे गठिया, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, अस्थमा, अनिद्रा, पथरी का लगातार बनना, स्त्रियों में मासिक धर्म संबंधी विकार जैसे लयूकेरिया, किडनी, पित्त व पेट संबंधी समस्याओं का संपूर्ण आयुर्वेदिक उपचार किया गया। साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयां मरीज को दी गई।
उक्त कैंप में परसेंडी ब्लॉक के प्रमुख संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह, रामकिशोर यादव, अवनीश सिंह पत्रकार, अनुज यादव, आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए ऊषा सिहं शेखावत एंटरप्राइजेज ए 673 आवास विकास कॉलोनी बाईपास रोड सीतापुर में फोन- 6392380591 पर सेवा का अवसर ले सकते हैं।
What's Your Reaction?






