सिमहंस हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क एक्स-रे शिविर की पहल, हर बुधवार आयोजित होगा

सिमहंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनीष सिंह ने 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत हर बुधवार 10 बजे से 5 बजे तक नि:शुल्क एक्स-रे शिविर की पहल की। इस शिविर का उद्देश्य 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, शुगर रोगियों और लो बीएमआई वाले मरीजों को लाभ पहुंचाना है।

दिसंबर 29, 2024 - 20:35
 0  17
सिमहंस हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क एक्स-रे शिविर की पहल, हर बुधवार आयोजित होगा

रायबरेली। सिमहंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनीष सिंह ने 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत हर बुधवार को 10 बजे से 5 बजे तक नि:शुल्क एक्स-रे शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। इस शिविर का उद्देश्य 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, शुगर रोगियों और लो बीएमआई वाले मरीजों को लाभ पहुंचाना है। डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि इस पहल का मकसद टीबी के उन्मूलन में योगदान करना है और समाज को जागरूक करना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने भी टीबी उन्मूलन के महत्व पर चर्चा की और बताया कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।

टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को पोषण और डायग्नोस्टिक सेवाएं दी जा रही हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी को खत्म करने के लिए जनभागीदारी बढ़ाना है। डब्लूएचओ के कंसल्टेंट डॉक्टर कार्ति विजय ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक शानदार कदम बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow