हापुड़ में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन, डॉ. शैल बिहारी दास ने बताया कथा का महत्व
हापुड़ में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन डॉ. शैल बिहारी दास ने श्रीमद्भागवत को सभी कथाओं में श्रेष्ठ बताया।

हापुड़। जवाहर गंज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को श्रीधाम वृंदावन के प्रमुख कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास जी महाराज ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत विश्व की सभी कथाओं में श्रेष्ठ मानी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां इस कथा का आयोजन होता है, वह स्थान तीर्थ स्थल के समान हो जाता है।
डॉ. शैल बिहारी दास ने कहा, "जो भी व्यक्ति इस कथा को सुनता है, उसके कई पाप नष्ट हो जाते हैं। यदि कोई गलती से भी कथा सुन ले, तो भी वह पापों से मुक्त हो सकता है।" उन्होंने श्रद्धालुओं से सात दिवसीय कथा को सुनने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति सात दिन नहीं आ सकता, तो उसे कम से कम दो या तीन दिन का समय निकालकर कथा श्रवण जरूर करना चाहिए।
भागवत कथा से मिलती है मोक्ष की राह : डॉ. शैल बिहारी दास ने कथा के प्रसंगों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह कथा भगवान श्रीकृष्ण के अवतार और कंस वध के प्रसंगों को समाहित करती है। उन्होंने कहा कि इस कथा को सुनने से व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है और मोक्ष को प्राप्त करता है।
उन्होंने राजा परीक्षित का उदाहरण देते हुए बताया कि यह कथा सबसे पहले अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित ने सुनी थी। भागवत कथा के प्रभाव से परीक्षित को तक्षक नाग के काटने से होने वाली मृत्यु का भय नहीं रहा और उसने मोक्ष प्राप्त किया।
बच्चों को संस्कार देने की अपील : डॉ. शैल बिहारी दास ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को संस्कार देने चाहिए, ताकि वे बड़े होकर अपने माता-पिता की सेवा कर सकें। उन्होंने गो सेवा और साधु सेवा को भी महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य लोग : कथा मंच का संचालन डॉ. राकेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता मनोज कर्णवाल, आईआईए चेयरमैन शान्तुन सिंघल, सचिन जिंदल, यशी बंसल, पूर्व सभासद चन्द्र प्रकाश ठठेरे, आचार्य अतुल पांडेय, आचार्य अनुज मिश्रा, आकाश पांडेय, अलका कौशिक, भावना अग्रवाल, डॉ. सुमन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल (एडवोकेट), रीना अग्रवाल, सरिता गुप्ता, करन सेठी, संजीव, बिट्टू, यर्थाथ, वैभव, नेहुल, प्रतिष्ठा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
What's Your Reaction?






