महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, झांकियों ने मोहा मन

कानपुर में महाशिवरात्रि पर श्री शिव कल्याण सेवा समिति द्वारा भव्य शिव बारात निकाली गई, 4000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

फ़रवरी 26, 2025 - 21:42
 0  58
महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, झांकियों ने मोहा मन
महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, झांकियों ने मोहा मन

कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री शिव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में केडीए कॉलोनी, ढकना पुरवा से भव्य शिव बारात और कलश यात्रा निकाली गई। ‘बम बम भोले’ के गगनभेदी जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए। आकर्षक झांकियों और शिव रूप धारण किए कलाकारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास से शिव बारात का स्वागत किया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष गौरव जैन, राजकुमार, पवन गुप्ता और विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन पिछले 12 वर्षों से किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। शिव बारात क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

कलश यात्रा में 351 महिलाएं कलश लेकर आगे चलीं, जिसके पीछे शिव बारात आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा की समाप्ति के बाद भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। इस दौरान 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रयाग नारायण उर्फ राजू भैया, राम मोहन, आशीष मौर्य और सुमन निषाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow