सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी का फूलपुर में व्यापक जनसंपर्क अभियान
सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने फूलपुर में जनसंपर्क तेज किया, समर्थन की अपील की
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। उन्होंने मंगलवार को कस्बे के प्रमुख इलाकों नेहरू बाजार, रेलवे फाटक और पूरे अच्छई में सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी। मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की सभी समस्याओं को हल करना है और जनता की बेहतरी के लिए काम करना है।
जनसंपर्क के इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता और कई समर्थक मौजूद रहे, जिनमें महमूद अहमद खान, नसरुद्दीन राईन, कुमार मंगल, सुहेल अहमद, मुराद मंसूरी, फिरोज राईन और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे। मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी का जनसंपर्क अभियान अब तेज हो चुका है और वे हर दिन नए क्षेत्रों में जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
What's Your Reaction?