संस्कार फाउंडेशन ने शिवरात्रि पर आयोजित किया विशाल भंडारा

संस्कार फाउंडेशन ने शिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

फ़रवरी 26, 2025 - 21:40
फ़रवरी 26, 2025 - 21:47
 0  19
संस्कार फाउंडेशन ने शिवरात्रि पर आयोजित किया विशाल भंडारा
संस्कार फाउंडेशन ने शिवरात्रि पर आयोजित किया विशाल भंडारा

कानपुर। संस्कार फाउंडेशन परिवार ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तृतीय विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन लोधेश्वर मंदिर के सामने, आवास-विकास योजना-3, पनकी रोड पर भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा।

संस्था की ओर से समाजसेवा के प्रति समर्पित समाजसेवियों को क्षेत्रीय विधायिका नीलिमा कटियार के करकमलों द्वारा मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया गया, जिन्होंने समाज कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेश तिवारी, त्रिभुवन दीक्षित, संजय मिश्रा, रवि सचान, अभिषेक शुक्ला, गौरव मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, पवन बाजपेई, नीरज मिश्रा, निशांत तिवारी, रवि कटियार, गौरव शर्मा, आशीष मौर्य, अनुज शंकर मिश्रा, बलराम पाल और विनोद कन्नौजिया सहित कई समाजसेवी शामिल हुए।

संस्था ने भंडारे के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow