sanchari rog (डेंगू) निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा साफ-सफाई के साथ एण्टी लार्वा का छिड़काव
संचारी रोग (डेंगू) निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा मच्छरों के लार्वा को विकसित न होने के दृष्टिगत नगर के विभिन्न तालाब 04 लाख गम्बुजिया मछली मंगायी गयी
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। संचारी रोग (डेंगू) निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत नगर निगम प्रयागराज द्वारा मच्छरों के लार्वा को विकसित न होने के दृष्टिगत नगर के विभिन्न तालाब 04 लाख गम्बुजिया मछली मंगायी गयी। शुक्रवार को नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा नगर निगम कैम्पस स्थित फाउण्टेन में गम्बूजिया मछली छोड़ी गयी। उक्त के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित तालाबों-छीतपुर तालाब, मालवीय नगर तालाब, रामपुर दुआरी का तालाबा, मलाक हरहर का तालाब, मोराहू गांव का तालाब, गोहरी बाजार के आगे पश्चिम के तरफ का तालाब, कोरसण्ड गांव का तालाब, काशीराम रोड राजर्षि टण्डन के सामने का तालाब आदि स्थलों पर गम्बूजिया मछली डाले जाने की कार्यवाही की गयी।
गम्बूजिया मछली मच्छरों को जनित करने वाले लार्वा को खा कर समाप्त करती है जिससे कि डेंगू जैसी गम्भीर बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। उक्त के साथ ही संचारी रोग अभियान के तहत विभिन्न वार्डों-आजाद स्क्वायर, इन्द्रपुरी कालोनी, छोटा बघाड़ा, कोहना आवास विकास सेक्टर-2, कृष्ण नगर, बंगाली टोला,बाई का बाग, तालाब नवल राय, नारायण सिंह नगर, वार्ड-48 पंजाबी कालोनी, चौखण्डी, तुलसीपुर, मोहत्सिमगंज, बारादरी घाट, मीरापुर, नैनी क्षेत्र, कृष्णा नगर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का कार्य कराया गया।
कार्यवाही के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अभिषेक सिंह,क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?