प्रयागराज में सर्व जाति सामूहिक विवाह: 15 जोड़ों ने लिए सात फेरे
त्रिवेणी संगम सेवा समिति प्रयागराज के आयोजन में 15 जोड़ों का सर्व जाति सामूहिक विवाह संपन्न।

(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज। सामाजिक समरसता और परंपरा को सशक्त करते हुए त्रिवेणी संगम सेवा समिति महेवा प्रयागराज के तत्वावधान में सर्व जाति सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 15 जोड़ों ने सात फेरों के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने आयोजन की सफलता के लिए पूरी समर्पण भावना से कार्य किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना था।
सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न समुदायों के जोड़ों ने भाग लिया, जिससे सर्वधर्म समभाव और जाति-निर्पेक्षता की भावना को बढ़ावा मिला। विवाह की पूरी प्रक्रिया वैदिक रीति-रिवाजों और पारंपरिक रस्मों के अनुसार संपन्न कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में स्वामीनाथ त्रिपाठी, राजेश केसरवानी, संतोष तिवारी, प्रदीप कुमार, चंद्रभान सिंह, संजीव सक्सेना सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। साथ ही आयोजन में जूही सक्सेना, प्रीति सोनकर, पूजा योगी, ममता श्रीवास्तव, कुमकुम शर्मा, मोनल तिवारी, शिवानी जायसवाल, सरिता पटेल, मुक्ता श्रीवास्तव, नारायण यादव जैसे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
सभी नवविवाहित जोड़ों को समिति द्वारा आवश्यक घरेलू सामग्री और आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए। आयोजन ने समाज में सामूहिक विवाह जैसे प्रयासों की आवश्यकता और उपयोगिता को दर्शाया तथा लोगों को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी।
यह कार्यक्रम न केवल एक विवाह आयोजन था, बल्कि सामाजिक समरसता, सहयोग और सौहार्द का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गया, जो आने वाले समय में और अधिक ऐसे प्रयासों को प्रेरित करेगा।
What's Your Reaction?






