सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने  सैमसंग  स्मार्ट कैफ़े शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया

जुलाई 7, 2024 - 14:44
 0  17
सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने  सैमसंग  स्मार्ट कैफ़े शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया
सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने  सैमसंग  स्मार्ट कैफ़े शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया

कानपुर - कानपुर के सरोजनी नगर, मरियामपुर चौराहा स्थित पहला सैमसंग  स्मार्ट कैफ़े शोरूम का उद्घाटन  दिनाक 07 जुलाई 2024 दिन रविवार को कानपुर के समाज सेवी मुरली लाल अग्रवाल जी के कर कमलो द्वारा कम्पनी के जेड एस एम  मुकुल मोघे व शोरूम के मलिक श्रीकान्त जयसवाल की उपस्थिति में किया। कुशाग्र जयसवाल जी ने बताया की कम्पनी द्वारा कानपुर के ग्राहको को और अधिक सेवा व सुगमता प्रदान करने के लिये कानपुर शहर के मध्य में ये शोरूम अपने आप में एक नये मानक को रूप देगा। कम्पनी द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्कीम व प्रोडक्ट आम जनमानस तक प्रथमिकता पहुंचे ये कम्पनी व शोरूम की है।

शोरूम किफाईती दामों में आकर्षक उपहार के साथ सैमसंग के कई प्रोडक्ट्स व एसेसरीज जैसे फोन, टेबलेट, लेपटाप, स्मार्ट वॉच व सर्विस सेंटर भी उपलब्ध है। शोरूम उदधाटन में आये सभी ग्राहको ने वहां मौजूद प्रोडक्ट की व शोरूम की प्रशंशा की तथा चल रहे आकर्षक ऑफर का लाभ लेते हुये खरीद दारी की व उपहार प्राप्त किये। इस मौके पर मुख्यरूप से  हर प्रसाद जायसवाल भी रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow