प्रसन्न सागर जी महाराज के आगमन पर भक्तों ने लिया आशीर्वाद
108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज का कानपुर में भव्य स्वागत, भक्तों ने लिया आशीर्वाद और सुनी उनकी प्रेरणादायक धार्मिक बातें।

कानपुर। कन्याकुमारी से अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज का कानपुर में भव्य स्वागत किया गया। तिलक नगर स्थित इंजीनियर कमलेश जैन के निवास पर उनके आगमन को लेकर जैन समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर भक्तों ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके प्रवचनों का लाभ उठाया।
महाराज जी की इस यात्रा में अन्य संत भी उनके साथ थे, जिन्होंने भक्तों को धर्म और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए। कमलेश जैन, उनकी पत्नी श्रीमती ममता जैन एवं अरुण कुमार सेठी ने बताया कि महाराज जी करीब 1,00,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर शहर पहुंचे हैं, जहां जैन समाज के श्रद्धालु पूरी निष्ठा से उनका स्वागत कर रहे हैं।
इस धार्मिक अवसर पर महाराज जी ने भक्तों को संयम, अहिंसा और सच्चे धर्म की महत्ता के बारे में बताया। उनके आगमन से भक्तगण अभिभूत हो गए और उनका सान्निध्य प्राप्त कर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस किया। निवास पर संतों के लिए विशेष रूप से भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसे ग्रहण करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरुजी के आगमन को लेकर उत्साहपूर्वक भक्ति भावना प्रकट की। इस आयोजन ने जैन समाज में धार्मिक चेतना को और सशक्त किया।
What's Your Reaction?






