प्रयागराज: श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रयागराज के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने पर जोर दिया गया।

जनवरी 7, 2025 - 21:47
 0  12
प्रयागराज: श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन


प्रयागराज। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय, फाफामऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें कॉलेज की प्रधानाचार्या शुभ्रा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि पवन कुमार पांडेय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

छात्रों को सिखाए गए यातायात नियम और सड़क सुरक्षा के सिद्धांत
यातायात निरीक्षक पवन पांडेय ने छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कई लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से बचने और वाहन चलाते समय कान में इयरफोन न लगाने की सलाह दी गई।

उन्होंने गुड सेमिरिटन कानून के बारे में जानकारी दी और बताया कि किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नागरिकों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है।

120 छात्रों ने लिया यातायात जागरूकता का संकल्प
कार्यक्रम में कॉलेज के करीब 120 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में सीखी गई जानकारियों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शुभ्रा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों के साथ समाजसेवी नितीश शुक्ल (रेलवे चाइल्ड लाइन 1098), संदीप शुक्ल, सतेन्द्र कुमार, और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow