आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भगवत जी के बयान का स्वागत : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भगवत जी के बयान का तहे दिल से स्वागत करते हुए नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि

दिसंबर 21, 2024 - 22:02
 0  8
आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भगवत जी के बयान का स्वागत : नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट
आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भगवत जी के बयान का स्वागत

 यह सच है कि हमें हर मस्जिद में मंदिर खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि यही तरीका है जिससे मुल्क में अमन और शांति क़ायम हो सकती है।

सल्तनत मंजिल हामिद रोड, सिटी स्टेशन, लखनऊ में एक बयान देते हुए नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने कहा कि अगर हम भारतवासी मिलजुल कर, एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हम सबको एकजुट होकर अपने देश की उन्नति की दिशा में काम करना चाहिए और परस्पर सौहार्द बनाए रखना चाहिए।

यह बयान देश में साम्प्रदायिक सद्भावना और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow